मायावती ने किया कई परियोजनाओं का ऐलान

उत्तर प्रदेश में शनिवार को 6035 करोड़ रूपये की 484 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बसपा मुखिया मायावती ने शनिवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और इस मौके पर 6035 करोड़ रूपये की 484 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

 

मायावती शनिवार सुबह लगभग साढे दस बजे 10 हजार वर्गमीटर पर बने और 86 एकड में फैले भव्य कांशीराम स्मारक स्थल पहुंची और एक संक्षिप्त कार्यक्रम में पार्टी संस्थापक कांशीराम की प्रतिमा पर फूल चढाये और विभिन्न क्षेत्रों की छह हजार करोड रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

 

इस मौके पर उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्र मौजूद थे.  मुख्यमंत्री ने शनिवार को जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया उनमें 2105 करोड की परियोजनाएं जलापूर्ति, जलनिस्तारण और जलनिकासी क्षेत्र तथा 2344 करोड़ रूपये की बिजली की परियोजनाएं शामिल है.

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.