पाकिस्तान को अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक करना भारी पड़ रहा है. तालिबान ने हमले का बदला लेने के लिए एक ऑपरेशन शुरू लॉन्च किया. जिसके बाद पख्तिया और खोश्त प्रांत में पाकिस्तान और तालिबान के बीच झड़प हो गई. दरअसल, पाकिस्तान ने क्रिसमस से एक दिन पहले अफगानिस्तान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. जिसमें करीब 50 लोग मारे गए थे. एयर स्ट्राइक का बदला लेने के लिए तालिबान ने ऑपरेशन शुरू किया है. तालिबान से युद्ध लड़ना पाकिस्तान के लिए मुश्किल है और इसमें पाकिस्तान को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.