लोकपाल पर सरकार प्रतिबद्ध: खुर्शीद
Advertisement
trendingNow11967

लोकपाल पर सरकार प्रतिबद्ध: खुर्शीद

केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

नागपुर : केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक लाने के लिए प्रतिबद्ध है. खुर्शीद ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इस दावे पर स्पष्टीकरण मांगा कि वह भी इस गांधीवादी के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में शामिल था.

 

खुर्शीद ने यहां प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा, ‘हमारी अन्ना पक्ष के साथ तीन पहलुओं- सिटीजन चार्टर, निचली नौकरशाही को विधेयक के दायरे में लाने और केंद्र में लोकपाल की तर्ज पर राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति पर जो आपसी समझ बनी है उसके अनुसार हम शीतकालीन सत्र में इस विधेयक को लाने के लिए कटिबद्ध हैं.’ खुर्शीद ने कहा कि संघ प्रमुख ने जो दावा किया है उसपर स्पष्टीकरण देने की अब अन्ना पक्ष की बारी है. हालांकि अन्ना ने संघ के दावे को खारिज कर दिया है. (एजेंसी)

Trending news