स्विस महिला से गैंगरेप में छह को उम्रकैद
Advertisement
trendingNow158517

स्विस महिला से गैंगरेप में छह को उम्रकैद

फास्ट ट्रेक कोर्ट ने 39 वर्षीया स्विस महिला के साथ सामूहिक बलात्कार कर सामान लूटने वाले सभी छह लोगों को आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

दतिया (मप्र) : फास्ट ट्रेक कोर्ट ने 39 वर्षीया स्विस महिला के साथ सामूहिक बलात्कार कर सामान लूटने वाले सभी छह लोगों को आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
अभियोजन सूत्रों के अनुसार सभी ने स्विस महिला के साथ इसी साल 15 मार्च को उस समय सामूहिक बलात्कार किया था जब वह अपने साथी के साथ साइकिल पर भारत भ्रमण पर निकली थी और घटना के समय ओरछा से लौटते वक्त रात हो जाने पर दतिया के निकट झाडिया गांव के पास एक शिविर बनाकर रुकी हुई थी।
दतिया के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश जितेन्द्र शर्मा ने आज यहां इस मामले में बाबा, भूथा, रेम्प्रो, गाजा उर्फ ब्रजेश, विष्णु कंजर तथा नितिन उर्फ रिषी को आजीवन कारावास एवं दस दस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। चंबल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक डी. के. आर्य ने बताया कि इनमें पांच आरोपियों को बलात्कार के जुर्म में तथा नितिन को डकैती के लिए सजा सुनाई गई है। (एजेंसी)

Trending news