DU में स्नातक दाखिले के लिए ढाई लाख आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल दाखिले के लिए करीब ढाई लाख आवेदन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से जमा हुए जहां विवादास्पद चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू हुआ है।

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल दाखिले के लिए करीब ढाई लाख आवेदन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से जमा हुए जहां विवादास्पद चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम शुरू हुआ है।
विश्वविद्यालय में फार्म जमा करने के अंतिम दिन आज विद्यार्थियों की खासी भीड़ रही क्योंकि 4845 ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्‍नीशन (ओएमआर) आवेदन जमा हुए। इस तरह विश्वविद्यालय में कुल 1,26,704 ऑफलाइन आवेदन आए। 18 निर्धारित कॉलेजों एवं केंद्रों पर फार्म जमा करने के काउंटर एक बजे के बजाय चार बजे तक खुले थे जिससे विद्यार्थियों को राहत मिली।
इतनी भारी संख्या में विद्यार्थियों के दाखिले के जुटने से कट ऑफ ऊंची जा सकती है। पहली कट ऑफ सूची 27 जून को आएगी। जानी मानी इतिहासकार रोमिला थापर, समाजशास्त्री कृष्ण कुमार समेत आठ सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम पर रोक लगाने के लिए हस्तक्षेप की मांग करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिला था। इस पाठ्यक्रम के खिलाफ 21 जून को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सामने प्रदर्शन होने वाला है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.