[caption id="attachment_3027" align="alignnone" width="300" caption="अभिनेता शम्मी कपूर"][/caption]
बॉलीवुड के सदाबहार और हरदिल अजीज अभिनेता शम्मी कपूर को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा. बॉलीवुड ने नम आंखों से अपने इस चहेते अभिनेता को अंतिम विदाई दी. उनके अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों के अलावा कई नामचीन हस्तियां मौजूद थीं.
शम्मी कपूर को सात अगस्त को मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पातल में किडनी खराब होने की वजह से भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 79 वर्ष के थे.
शम्मी कपूर के पार्थिव शरीर को सोमवार सुबह लगभग 10.30 बजे अंतिम संस्कार के लिए वाणगंगा मैदान लाया गया, जहां उनके पुत्र आदित्य राज कपूर ने उन्हें मुखाग्नि दी.
परिवार के सदस्यों के अलावा बॉलीवुड के कई कलाकार भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जिनमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान, आशुतोष गोवारिकर, प्रकाश झा, संजय लीला भंसाली, केतन देसाई, सतीश कौशिक, सुभाष घई, जग मुंद्रा, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, यश चोपड़ा, निखिल आडवाणी और सुधीर मिश्रा शामिल थे.
इनके अलावा डैनी, रंजीत, फरदीन खान, विनोद खन्ना, संजय कपूर, टॉम अल्टर, शत्रुघन सिन्हा, अनिल कपूर, टीनू आनंद और कबीर बेदी शामिल थे.
अंतिम संस्कार में शामिल होने अदाकारा प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित भी पहुंची.
इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से सुरक्षा के पार्याप्त बंदोबस्त किए गए थे और बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी.