‘भूत रिटर्न’ के ट्रेलर को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट
Advertisement
trendingNow130281

‘भूत रिटर्न’ के ट्रेलर को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की ‘‘भूत रिटर्न’’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ प्रमाणपत्र दिया है।

मुंबई : फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की ‘‘भूत रिटर्न’’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ प्रमाणपत्र दिया है।
यह फिल्म वर्मा की पहली 3 डी हॉरर फिल्म है और उर्मिला मातोंडकर तथा अजय देवगन अभिनीत ‘‘भूत’’ का सीक्वल है। सीक्वल से अभिनेत्री मनीषा कोईराला बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म 12 अक्तूबर को रिलीज होगी।
इमरान हाशमी की हालिया फिल्म ‘‘राज 3’’ के साथ ही यह ट्रेलर थिएटरों में दिखाया जा रहा है। इसमें एक बच्ची तड़के कमरे में एक कथित आत्मा के साथ खेल रही है और पूरे दृश्य को वेबकैम में लिया जा रहा है।
वर्मा ने एक बयान में कहा ‘‘ट्रेलर में ‘ए’ प्रमाणपत्र मिल गया है। अब हम टीवी के लिए एक संस्करण तैयार कर रहे हैं। लेकिन यह किसी को नहीं भूलना चाहिए कि थीम के कारण हॉरर फिल्म को अक्सर ‘ए’ प्रमाणपत्र मिलते हैं।’’ (एजेंसी)

Trending news