कॉफी में छिपा है लंबी उम्र का राज

ज्यादा कैफीन सेहत के लिए खराब माना जाता है, लेकिन एक नए अध्ययन का दावा है कि कॉफी के नियमित सेवन से उम्र लंबी करने में मदद मिल सकती है।

लंदन : ज्यादा कैफीन सेहत के लिए खराब माना जाता है, लेकिन एक नए अध्ययन का दावा है कि कॉफी के नियमित सेवन से उम्र लंबी करने में मदद मिल सकती है। इस अध्ययन के तहत चार लाख से ज्यादा बूढ़ों की सेहत और कॉफी सेवन पर तकरीबन 14 साल तक नजर रखी गई। अध्ययन में पाया गया कि कॉफी पीने वालों की मौत की आशंका उनके मुकाबले कम थी जिन्होंने कॉफी सेवन बंद कर दिया।

 

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार अध्ययन में पाया गया कि चार से पांच कप रोजाना कॉफी पीने वाले पुरुषों और महिलाओं में दिल की बीमारियों, श्वसन रोग, हृदयाघात, डायबिटीज, चोट, दुर्घटना और इन्फेक्शन के चलते मौत का खतरा कम है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.