ज्यादा सोचने से बढ़ता है आपका दर्द

अगर दर्द के डर से इंजेक्शन लगवाने से डरते हैं तो इस बारे में एक बार फिर से विचार करिये।

लंदन: अगर दर्द के डर से इंजेक्शन लगवाने से डरते हैं तो इस बारे में एक बार फिर से विचार करिये। वैज्ञानिकों का मानना है कि दर्द सिर्फ आपके मस्तिष्क में होता है ।

 

जापान और जर्मनी के कुछ शोधकर्ताओं ने अपने दो नये अध्ययन में पाया कि दर्द दिमाग और शरीर के बीच जटिल प्रतिक्रिया का हिस्सा है ।

 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इंजेक्शन लगवाते समय दुखी महसूस करने या उसे देखने से दर्द का अनुभव और ज्यादा बढ़ जाता है ।

 

पहले अध्ययन में हिरोशिमा विश्वविद्यालय के एक दल ने अपने प्रयोग के दौरान 19 लोगों को दुखी, खुशी और भावनाहीन चेहरों की तस्वीर दिखाई । इस प्रयोग लोगों ने तस्वीर के मुताबिक प्रतिक्रिया दिया । इसी तरह एक अन्य अध्ययन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर हैंबर्ग-इप्पेन्डार्फ के एक दल ने भी किया ।  (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.