दिल के रोगियों के लिए सेक्स सुरक्षित

दिल के दौरे का सामना कर चुके लोगों में अधिकांश फिर से यौन संबंध कायम कर सकते हैं ।

वाशिंगटन: दिल के दौरे का सामना कर चुके लोगों में अधिकांश फिर से यौन संबंध कायम कर सकते हैं । अमेरिकन हार्ट एसोसियेशन ने नये दिशानिर्देश जारी करते हुए यह खुलासा किया है ।

 

अमेरिका के अग्रणी चिकित्सकों के संगठन ने कहा है कि अगर आप चहलकदमी करने अथवा सीढ़ियां चढने के बाद सीने में दर्द महसूस नहीं करते और हांफते नहीं तो आप के लिये सैक्स सुरक्षित है ।

 

उन्होंने लेकिन राय दी है कि दिल के सभी मरीजों को चाहिये कि वे फिर से यौन संबंध कायम करने से पहले अपने चिकित्सकों से राय लें ।

 

हेल्थ.कॉम ने ह्यूस्टन में बेलर कालेज आफ मेडीसन के ग्लेन एन लेविन के हवाले से कहा कि यह देखा गया है कि दिल की बीमारी का पता लगने अथवा इलाज करा चुके मरीज और उनके साथी अक्सर फिर से यौन संबंध कायम करने को लेकर परेशान रहते हैं । कभी तो मरीज का साथी ज्यादा परेशान नजर आता है ।

 

लेखकों के अनुसार यौन संबंध के दौरान दिल की समस्या विरल है । दिल के दौरों में यौन संबंधी गतिविधि से पडने वाला दौरा एक प्रतिशत से भी कम होता है । जो लोग नियमित तौर पर व्यायाम करते हैं उनमें तो यह संभावना और भी कम होती है ।

 

लेविन के अनुसार अधिकतर हृदयरोग विशेषज्ञ अपने मरीजों के साथ इस विषय को नहीं उठाते और उनकी घबराहट और अवसाद के बारे में बहुत कम पूछते हैं । पत्रिका ‘सकरुलेसन ’ में छपे नये दिशानिर्देशों को कई विशेषज्ञों ने समर्थन किया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.