Trending Photos
कोच्चि : एयर इंडिया ने आज से दिल्ली और कोच्चि के बीच एक नयी विमान सेवा शुरू की है। एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट ए-1477.478 दिल्ली-कोच्चि-दिल्ली विमान दिल्ली से रोजाना 13.00 बजे उड़ान भरकर 15.55 बजे कोच्चि पहुंचेगी। कोच्चि से यह सेवा 1635 बजे उड़ान भरकर 1945 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह विमान दिल्ली के टर्मिनल-3 में उतारा जाएगा। इसके साथ इस मार्ग पर प्रतदिन एयर इंडिया की तीन सेवाएं हो गयी हैं। (एजेंसी)