रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में 100 फीसदी और रक्षा क्षेत्र में 49 फीसदी FDI को मंजूरी

सरकार ने आर्थिक सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाते हुये आज रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सीमा बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने और रेलवे के हाई-स्पीड ट्रेन जैसे ढांचागत क्षेत्र में विदेशी निवेश खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसले किये गये।

रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में 100 फीसदी और रक्षा क्षेत्र में 49 फीसदी FDI को मंजूरी

नई दिल्ली : सरकार ने आर्थिक सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाते हुये आज रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सीमा बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने और रेलवे के हाई-स्पीड ट्रेन जैसे ढांचागत क्षेत्र में विदेशी निवेश खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसले किये गये। बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा 26 से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने को मंजूरी देने के करीब दो सप्ताह बाद मंत्रिमंडल ने ये फैसले किये। रक्षा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव लंबे समय से लटका पड़ा था। संवेदनशील माने जाने वाले रक्षा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को मौजूदा 26 से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है। इसमें शर्त रखी गई है कि रक्षा क्षेत्र में बनने वाले संयुक्त उद्यमों का नियंत्रण भारतीय हाथों में होगा।

सरकार की इस पहल का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देना है। देश में 70 प्रतिशत सैनिक साजोसामान का आयात किया जाता है। रक्षा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव लंबे समय से लटका पड़ा है। पिछले संप्रग सरकार में सबसे पहले वाणिज्य मंत्रालय ने यह प्रस्ताव किया था, लेकिन तत्लीन रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुये इसे रोक दिया। मौजूदा एनडीए सरकार का कहना है कि रक्षा क्षेत्र में घरेलू उद्योगों का आधार व्यापक बनाने और उनके विस्तार के लिये इस क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने की जरूरत है।

मंत्रिमंडल ने नकदी की तंगी से जूझ रहे रेलवे के कुछ क्षेत्रों को भी विदेशी निवेश के लिये खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। हाई स्पीड रेल प्रणाली, उपनगरीय गलियारों और सार्वजनिक एवं निजी परियोजना के तहत क्रियान्वित की जाने वाली समर्पित माल परिवहन लाइन परियोजनाओं जैसे क्षेत्रों में 100 प्रतिशत एफडीआई प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

रेलवे के इन क्षेत्रों में एफडीआई आने और उदारीकरण आगे बढ़ने से रेलवे परियोजनाओं के आधुनिकीकरण और विस्तार में मदद मिलेगी। एक अनुमान के अनुसार इस क्षेत्र में 29,000 करोड़ रुपये की नकदी की तंगी है और एफडीआई मंजूरी से रेलवे को यह संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी। त्वरित परिवहन प्रणाली को छोड़कर रेलवे में इस समय किसी भी तरह के एफडीआई पर रोक है। रेलवे में एफडीआई के फैसले से उसके ढांचागत और औद्योगिक लिहाज से विकास में मदद मिलेगी।

रेलवे में एफडीआई मंजूरी से प्रस्तावित मुंबई--अहमदाबाद हाई स्पीड रेल गलियारे की परियोजना में तेजी आयेगी। माल परिवहन के लिये विशेष रेल गलियारे को भी बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, रेलवे संचालन और सुरक्षा के क्षेत्र में एफडीआई की मंजूरी नहीं दी गई है। वित्त मंत्री अरण जेटली ने अपने 2014-15 के बजट भाषण में रक्षा क्षेत्र में एफडीआई बढ़ाने की घोषणा की थी। रेल मंत्री डी.वी. सदानंद गोड़ा ने नकदी संकट से जूझ रहे रेलवे के कुछ क्षेत्रों में भी एफडीआई खोलने की घोषणा की थी। मंत्रिमंडल की बैठक में बजट में की गई इन्हीं घोषणाओं को मंजूरी दी गई।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.