Trending Photos
नई दिल्ली : देश में इस साल नियुक्ति संबंधी गतिविधियों में तेजी आने की संभवना है। नए कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में आईटी और फार्मा कंपनियां आगे रह सकती हैं। यह अनुमान नौकरी डाट काम द्वारा किए गए सर्वेक्षण में लगया गया है।
वर्ष 2014 के लिए नौकरी डाट काम के छमाही नियुक्ति परिदृश्य सर्वेक्षण में कंपनियों की धारणा जानने की कोशिश की गई। यह सर्वेक्षण देशभर में 800 से अधिक कंपनियों के बीच कराया गया।
सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘करीब 64 प्रतिशत नियोक्ताओं ने इस साल नए रोजगार सृजन का संकेत दिया। यह जुलाई, 2013 के मुकाबले अधिक सकारात्मक है। जुलाई में केवल 54 प्रतिशत नियोक्ताओं ने नयी नौकरियों के सृजन का संकेत दिया था।’’ इस दौरान छंटनी में कमी आने की संभावना है। सर्वेक्षण में केवल 2 प्रतिशत नियोक्ताओं ने 2014 की पहली छमाही में छंटनी का संकेत दिया, जबकि 2013 की दूसरी छमाही में 5 प्रतिशत नियोक्ताओं ने छंटनी का संकेत दिया था।
सर्वेक्षण के मुताबिक, ‘‘आईटी और फार्मा कंपनियां रोजगार सृजन में आगे रह सकती हैं। इन क्षेत्रों से क्रमश: 77 प्रतिशत व 72 प्रतिशत नियोक्ताओं ने नए रोजगार सृजन की उम्मीद जताई।’’ (एजेंसी)