नई दिल्ली : भारतीय कंपनियों की विलय एवं अधिग्रहण गतिवधियां इस साल के पहले 10 माह में कम रहीं। इस दौरान भारतीय कंपनियों ने 25.48 अरब डालर के 411 विलय एवं अधिग्रहण सौदे किए, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17 प्रतिशत कम हैं। वैश्विक कर व परामर्शक कंपनी ग्रांट थार्नटन की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
जनवरी से अक्तूबर 2012 की अवधि में भारतीय कंपनियों ने 493 सौदों की घोषणा की थी, जबकि 2011 की समान अवधि में यह आंकड़ा 518 था। इसके अलावा मूल्य के लिहाज से पिछले दो साल विलय एवं अधिग्रहण के सौदे घटे हैं। जनवरी-अक्तूबर 2012 में 30.56 अरब डालर के सौदे हुए जबकि 2011 में यह 38.01 अरब डालर रहा। ग्रांट थार्नटन ने कहा कि आंतरिक विलय एवं पुनर्गठन सौदों को छोड़कर इस साल अब तक पिछले साल के मुकाबले सौदों में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। (एजेंसी)
भारतीय कंपनियां
भारतीय कंपनियों ने 10 माह में किए 25 अरब डालर के सौदे
भारतीय कंपनियों की विलय एवं अधिग्रहण गतिवधियां इस साल के पहले 10 माह में कम रहीं। इस दौरान भारतीय कंपनियों ने 25.48 अरब डालर के 411 विलय एवं अधिग्रहण सौदे किए।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.