वाशिंगटन : अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों में भारत का निवेश अक्तूबर महीने में बढ़कर 59.9 अरब डालर हो गया जो कि चार महीने में सबसे अधिक है।
आलोच्य महीने में भारत ने अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों में अपना निवेश 3.1 अरब डालर बढ़ाया। हाल में अमेरिकी सरकारी हुंडियों में भारत के निवेश में कम हो रही थी। इस तरह आलोच्य माह में यह रकम पलट गया है।
अमेरिका के वित्त मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर में भारत का अमेरिकी सरकारी हुंडियों में निवेश 59.9 अरब डालर रहा जो कि ब्रिक्स देशों में सबसे कम निवेश में से एक है। सितंबर में यह निवेश 56.8 अरब डालर मूल्य का था।
उल्लेखनीय है कि उक्त महीने में अमेरिका में बजट को लेकर डेमोक्रेट तथा रिपब्लिकन सांसदों में गतिरोध देखने को मिला। (एजेंसी)
भारतीय निवेश
अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों में भारतीय निवेश 59.9 अरब डालर
अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों में भारत का निवेश अक्तूबर महीने में बढ़कर 59.9 अरब डालर हो गया जो कि चार महीने में सबसे अधिक है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.