नई दिल्ली : दूरसंचार गियर बनाने वाली कंपनी नोकिया ने आज कहा कि वह एक नवंबर से अपना चेन्नई संयंत्र बंद करेगी क्योंकि माइक्रोसाफ्ट ने इस कारखाने से मोबाइल खरीद समझौते को खत्म कर दिया है और अब उसके पास कोई कारोबार नहीं है।
नोकिया ने एक बयान में कहा, माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया को सूचित किया है कि वह एक नवंबर, 2014 से समझौते से उल्लिखित विनिर्माण सेवाओं को खत्म कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट से अगले ऑर्डर की अनुपस्थिति में नोकिया एक नवंबर से श्रीपेरंबुदूर संयंत्र में हैंडसेट का उत्पादन बंद करेगी। नोकिया ने अपना मोबाइल हैंडसेट व सेवाओं का कारोबार माइक्रोसाफ्ट को 7.2 अरब डॉलर में बेचने की सितंबर, 2013 में घोषणा की थी जिसमें उसकी भारत स्थिति परिसंपत्तियों का भी कारोबार शामिल है।
यह सौदा 25 अप्रैल को पूरा हुआ, लेकिन भारत सरकार की ओर से कर की मांग से जुड़े कानूनी मुद्दों के चलते चेन्नई संयंत्र को माइक्रोसॉफ्ट को हस्तांतरित नहीं किया जा सका। नोकिया ने जनवरी, 2006 में चेन्नई में विनिर्माण शुरू किया था और यहां से पश्चिम एशिया और अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड सहित विभिन्न बाजारों को हैंडसेटों का निर्यात किया।