रिलायंस कम्युनिकेशंस प्रीपेड कॉल दर 20 फीसदी बढ़ाएगी
Advertisement
trendingNow185509

रिलायंस कम्युनिकेशंस प्रीपेड कॉल दर 20 फीसदी बढ़ाएगी

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने यहां बुधवार को कहा कि वह देश भर में अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए कॉल दरों में 20 फीसदी वृद्धि करेगी।

नई दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने यहां बुधवार को कहा कि वह देश भर में अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए कॉल दरों में 20 फीसदी वृद्धि करेगी। यह वृद्धि 25 अप्रैल से की जाएगी। आधारभूत कॉल दर प्रति सेकेंड 1.5 पैसे से बढ़ाकर 1.6 पैसे की जाएगी, जबकि छूट या प्रमोशनल योजनाओं के लिए दरों में 20 फीसदी वृद्धि की जाएगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश भर के प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए संशोधित दरें 25 अप्रैल 2014 से लागू होंगी। रिलायंस कम्युनिकेशंस के उपभोक्ता कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगली कुछ तिमाहियों में हमारी प्रति मिनट आय सुधरेगी और इसका हमारे प्रदर्शन पर सकारात्मक असर होगा। (एजेंसी)

Trending news