देश की सबसे बड़ी रीयल्टी कंपनी DLF पर 630 करोड़ रुपए का जुर्माना

देश की सबसे बड़ी रीयल्टी कंपनी डीएलएफ सुप्रीम कोर्ट के 630 करोड़ रुपये का जुर्माना जमा करने के आदेश का अनुपालन करेगी। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन के लिए कंपनी पर यह जुर्माना लगाया था और प्रतिस्पर्धा अपीलीय न्यायाधिकरण (कॉम्पैट) ने भी इसे कायम रखा था।

देश की सबसे बड़ी रीयल्टी कंपनी DLF पर 630 करोड़ रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी रीयल्टी कंपनी डीएलएफ सुप्रीम कोर्ट के 630 करोड़ रुपये का जुर्माना जमा करने के आदेश का अनुपालन करेगी। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन के लिए कंपनी पर यह जुर्माना लगाया था और प्रतिस्पर्धा अपीलीय न्यायाधिकरण (कॉम्पैट) ने भी इसे कायम रखा था। हालांकि, कंपनी ने इस मामले में अपने पक्ष को लेकर भरोसा जताया।

शीर्ष अदालत ने आज अपने आदेश में कहा कि कंपनी को अपनी अपील पर फैसले तक तीन माह में रजिस्ट्री के पास यह जुर्माना जमा कराना होगा। डीएलएफ ने 19 मई के कॉम्पैट के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। कॉम्पैट ने कंपनी पर प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाए गए जुर्माने को उचित ठहराया था। प्रतिस्पर्धा आयोग ने अगस्त, 2011 में कंपनी पर अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए यह जुर्माना लगाया था।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में डीएलएफ ने कहा, उच्चतम न्यायालय के आदेश की प्रति का इंतजार है। डीएलएफ शीर्ष अदालत के फैसले के अनुपालन के लिए सभी कदम उठाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद DLF का शेयर 4.5% टूटा

 रीयल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ का शेयर आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा कंपनी को प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा उस पर लगाए गए 630 करोड़ रुपए का जुर्माना जमा करने के आदेश के बाद 4.5 प्रतिशत टूट गया।

बंबई शेयर बाजार में डीएलएफ का शेयर 4.44 प्रतिशत के नुकसान से 183.05 रुपए पर आ गया। दिन में एक समय यह 5.32 प्रतिशत टूटकर 181.35 रुपए पर आ गया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 4.49 प्रतिशत के नुकसान से 183.05 रुपए पर आ गया।

  

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.