भारतीय बाजारों में रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी, सेंसेक्स-निफ्टी फिर नई उंचाई पर
Advertisement
trendingNow1231700

भारतीय बाजारों में रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी, सेंसेक्स-निफ्टी फिर नई उंचाई पर

बंबई शेयर बाजार में आज लगातार पांचवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 117.34 अंक की मजबूती के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार तीसरा सत्र है जबकि सेंसेक्स ने बंद का रिकॉर्ड तोड़ा है।

भारतीय बाजारों में रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी, सेंसेक्स-निफ्टी फिर नई उंचाई पर

मुंबई : भारतीय बाजारों में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 117 अंक की बढ़त के साथ 26,560.15 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी 31 अंक मजबूत होकर 7,936.05 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन लाभ दर्ज हुआ। यह लगातार तीसरा सत्र है जबकि सेंसेक्स ने बंद का रिकॉर्ड तोड़ा है।

यूरो क्षेत्र में नए प्रोत्साहनों की उम्मीद, सकारात्मक एशियाई संकेतों तथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के आंकड़ों से बाजार में तेजी आई। ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों द्वारा कल डेरिवेटिव अनुबंधों के मासिक निपटान से पहले पोर्टफोलियो में बदलाव के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों के प्रभाव से बाजार में लगभग सभी खंडों के शेयरों में लाभ रहा। रक्षा क्षेत्र में मंजूरी मार्ग से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाकर 49 फीसदी करने के फैसले को अधिसूचित किए जाने के बाद रक्षा क्षेत्र के शेयर मांग में रहे और इनमें 20 प्रतिशत तक की तेजी आई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 26,599.12 अंक पर पहुंचने के बाद अंत में 117.34 अंक या 0.44 प्रतिशत के लाभ के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 26,560.15 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कल सेंसेक्स 26,442.81 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था। पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 246 अंक चढ़ चुका है।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 31.30 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड 7,936.05 अंक पर पहुंच गया। 22 अगस्त को निफ्टी 7,913.20 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान इसने 7,946.85 अंक का उच्च स्तर भी छुआ। कल निफ्टी में 1.55 अंक की गिरावट आई थी।

बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा यूरोपीय केंद्रीय बैंक से और मौद्रिक प्रोत्साहन की उम्मीद से बाजार को मजबूती मिली। सब्सिडी के लिए उचित सुधारों की उम्मीद में तेल एवं गैस वर्ग के शेयरों में भी लाभ दर्ज हुआ। रिफाइनरी, वाहन, आईटी, टिकाउ उपभोक्ता सामान, बैंकिंग व एफएमसीजी खंड के चुनिंदा शेयर मांग में रहे। वहीं रीयल्टी, बिजली व धातु खंड के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली।

रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष खुदरा वितरण जयंत मांगलिक ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा है कि वह खुदरा कीमतें वैश्विक स्तर के समान होने के बाद डीजल कीमतों को नियंत्रणमुक्त करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी लेगा। मंत्रालय ने ओएनजीसी व आयल इंडिया जैसी कंपनियों से सब्सिडी भुगतान में आधे की कमी का भी प्रस्ताव किया है। इससे बाजार में धारणा मजबूत हुई।

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी रही। हांगकांग को छोड़कर अन्य एशियाई बाजार 0.09 से 0.98 प्रतिशत के लाभ में रहे। हालांकि यूरोपीय बाजारों मिलाजुला रख था। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 364.72 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 लाभ के साथ बंद हुए। ओएनजीसी का शेयर 2.31 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.05 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.70 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.61 प्रतिशत, बजाज आटो 1.49 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 1.26 प्रतिशत, विप्रो 1.19 प्रतिशत और हिंद यूनिलीवर 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर सेसा स्टरलाइट का शेयर 1.67 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.45 प्रतिशत व भेल 1.29 प्रतिशत टूट गया।

Trending news