टेक महिंद्रा ने शुरू किया मोबाइल जॉब मार्केटप्लेस सरल रोजगार कार्ड्स

आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा ने मोबाइल जॉब मार्केटप्लेस सरल रोजगार कार्ड्स शुरू करने की आज घोषणा की। कंपनी इसके जरिए रोजगार व रोजगार प्रदाताओं को एक मंच पर लाना चाहती है।

टेक महिंद्रा ने शुरू किया मोबाइल जॉब मार्केटप्लेस सरल रोजगार कार्ड्स

नई दिल्ली : आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा ने मोबाइल जॉब मार्केटप्लेस सरल रोजगार कार्ड्स शुरू करने की आज घोषणा की। कंपनी इसके जरिए रोजगार व रोजगार प्रदाताओं को एक मंच पर लाना चाहती है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इसके जरिए रोजगार चाहने वाले मोबाइल पर अपनी ही भाषा में वहनीय तरीके से रोजगार प्रदाताओं से जुड़ सकेंगे। कंपनी विशेषकर स्नातक स्तर से नीचे के रोजगार चाहने वालों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

इसके लिए 50 रपये का सरल रोजगार कार्ड खरीदकर इस सेवा का फायदा उठाया जा सकेगा। कंपनी इसमें रोजगार चाहने वालों को अपना पहला आनलाइन रेज्यूमे बनाने में भी मदद करेगी।

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.