Trending Photos
मुंबई: अक्षय कुमार की इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म एंटरटेनमेंट दर्शकों को काफी एंटरनेट कर रही है। फिल्म ने पहले वीकएंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 35 से ज्यादा की कमाई कर ली है।
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 10 करोड़ रूपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ने 11 करोड़ और रविवार को 13 करोड़ रूपए कमाए। इस हिसाब से फिल्म ने पहले 3 दिनों में 34 करोड़ रूपए की कमाई की। यह फिल्म गोल्डन रेट्रीवर (कुत्ते का एक नस्ल) को समर्पित किया गया है जिसने इस फिल्म प्रमुख भूमिका निभाई है। पशु अधिकार कार्यकर्ता तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इसका समर्थन किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तमन्ना भाटिया, सोनू सूद, जानी लीवर और कृष्णा अभिषेक ने अहम किरदार निभाए हैं।