'Ek Villain' ने मेरे लिए नए रास्ते खोले : रितेश देशमुख
Advertisement
trendingNow1226940

'Ek Villain' ने मेरे लिए नए रास्ते खोले : रितेश देशमुख

'Ek Villain' ने मेरे लिए नए रास्ते खोले : रितेश देशमुख

मुंबईः अभिनेता रितेश देशमुख ने फिल्म 'Ek Villain' में एक निगेटिव भूमिका निभाई है। उनका कहना है कि इस फिल्म की सफलता शायद एक अभिनेता के रूप में उनकी सीमा को विस्तार देगी।

fallback

रितेश ने यहां मंगलवार को कहा, 'Ek Villain' एक महत्वपूर्ण फिल्म है क्योंकि जब मुझे दी गई इस तरह की शैली और ऐसा निगेटिव किरदार काम कर जाए तो शायद ऐसे किरदार निभाने के और दरवाजे खुलेंगे।

fallback

उन्होंने कहा, मैं, मैंने जो हास्य भूमिकाएं निभाईं, उससे हटकर किरदार निभाने की उम्मीद करता हूं. लेकिन जाहिर है कि मैं हास्य फिल्में करूंगा।
 fallback
35 वर्षीय रितेश 'Ek Villain' की सफलता का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक समारोह में फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी और सह-कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के साथ मौजूद थे।

Trending news