फीफा वर्ल्ड कप 2014: उद्घाटन समारोह की झलकियां

क्रोएशिया के खिलाफ पहले मैच में गोल दागने के बाद खुशी जाहिर करते ब्राजिलियाई खिलाड़ी नेमार।

Jun 13, 2014, 01:33 AM IST
1/8

क्रोएशिया के खिलाफ पहले मैच में गोल दागने के बाद खुशी जाहिर करते ब्राजिलियाई खिलाड़ी नेमार।

क्रोएशिया के खिलाफ पहले मैच में गोल दागने के बाद खुशी जाहिर करते ब्राजिलियाई खिलाड़ी नेमार।

2/8

इस दौरान एक कलाकार को खुद को कमल के फूल के रुप में खुद को पेश किया।

इस दौरान एक कलाकार को खुद को कमल के फूल के रुप में खुद को पेश किया।

3/8

उद्घाटन समारोह के दौरान कलाकार पेड़ और पत्तियों के रुप में खुद को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

उद्घाटन समारोह के दौरान कलाकार पेड़ और पत्तियों के रुप में खुद को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

4/8

इस दौरान ब्राजील की मनमोहक और रंग बिरंगी संस्कृति को विभिन्न रुप में पेश किया गया।

इस दौरान ब्राजील की मनमोहक और रंग बिरंगी संस्कृति को विभिन्न रुप में पेश किया गया।

5/8

उद्घाटन समारोह के दौरान रंग बिरंगे परिधानों में जुटे लोकनर्तकों ने देश की संगीतमय विरासत की शानदार नुमाइश की ।

उद्घाटन समारोह के दौरान रंग बिरंगे परिधानों में जुटे लोकनर्तकों ने देश की संगीतमय विरासत की शानदार नुमाइश की ।

6/8

आखिर में मैदान के बीच रखी गई रंग बिरंगी एलईडी गेंद के पट खुले और उसके भीतर से मशहूर पॉप स्टार जेनिफर लोपेज, पिटबुल और ब्राजीली गायिका क्लाउडिया लेइटे निकले । उन्होंने मिलकर विश्व कप का आधिकारिक गीत ‘ ओला ओला , वी आर वन ’ गाया तो मैदान पर जमा दर्शक भी साथ झूम उठे ।

आखिर में मैदान के बीच रखी गई रंग बिरंगी एलईडी गेंद के पट खुले और उसके भीतर से मशहूर पॉप स्टार जेनिफर लोपेज, पिटबुल और ब्राजीली गायिका क्लाउडिया लेइटे निकले । उन्होंने मिलकर विश्व कप का आधिकारिक गीत ‘ ओला ओला , वी आर वन ’ गाया तो मैदान पर जमा दर्शक भी साथ झूम उठे ।

7/8

इस दौरान कलाकारों ने शानदार रंग बिरंगी प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान कलाकारों ने शानदार रंग बिरंगी प्रस्तुतियां दी।

8/8

सांबा की धुन पर थिरकते नर्तकों, पिटबुल और जेनिफर लोपेज की आवाज के जादू और फुटबाल के लिये ब्राजील की दीवानगी बयां करती रंगारंग संगीतमय पेशकश के बीच अगले एक महीने तक 32 टीमों के बीच चलने वाले फुटबाल के महासमर का ब्राजील के साउ पाउलो में आगाज हो गया ।

सांबा की धुन पर थिरकते नर्तकों, पिटबुल और जेनिफर लोपेज की आवाज के जादू और फुटबाल के लिये ब्राजील की दीवानगी बयां करती रंगारंग संगीतमय पेशकश के बीच अगले एक महीने तक 32 टीमों के बीच चलने वाले फुटबाल के महासमर का ब्राजील के साउ पाउलो में आगाज हो गया ।