विनोद राय के बाद अब कमलनाथ ने कहा, ‘हो सकता है कि मनमोहन ने गलती की हो’

2जी मुद्दे पर मनमोहन सिंह के खिलाफ पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय के हमले के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा कि हो सकता है उनके उस पत्र के बावजूद कार्रवाई न कर पूर्व प्रधानमंत्री ने ‘गलती’ की हो, जिसमें उन्होंने स्पेक्ट्रम आवंटन प्रक्रिया पर चिंता जताई थी।

विनोद राय के बाद अब कमलनाथ ने कहा, ‘हो सकता है कि मनमोहन ने गलती की हो’

नई दिल्ली : 2जी मुद्दे पर मनमोहन सिंह के खिलाफ पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय के हमले के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा कि हो सकता है उनके उस पत्र के बावजूद कार्रवाई न कर पूर्व प्रधानमंत्री ने ‘गलती’ की हो, जिसमें उन्होंने स्पेक्ट्रम आवंटन प्रक्रिया पर चिंता जताई थी।

एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ से जब यह पूछा गया कि क्या तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कोई गलती की थी, तो उन्होंने कहा, ‘हो सकता है उन्होंने गलती की हो। मैं आपकी बात से सहमत हूं। मैंने इस ओर उनका ध्यान दिलाया था। उन्होंने अहमियत नहीं समझी और उन्होंने कार्रवाई नहीं की।’

कमलनाथ ने कहा, ‘मैं इस बात से निराश था कि प्रधानमंत्री ने कार्रवाई नहीं की...पीछे मुड़कर देखने से लगता है कि गंभीरता का पता नहीं था। यह मुझे और प्रधानमंत्री को नहीं पता था। यह कहना अनुचित होगा कि उन्हें सब कुछ पता था।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ऐसे समय में यह बयान दिया है जब कांग्रेस के कई नेताओं ने 2जी मुद्दे पर मनमोहन सिंह का बचाव किया है। पार्टी ने भी कमलनाथ के बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और इस कथन को खारिज कर दिया कि कांग्रेस नेता के बयान ने विनोद राय की इस दलील को सही ठहराया है कि 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला ब्लॉकों के आवंटन के फैसलों के लिए मनमोहन सिंह अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते।

यह पूछे जाने पर कि यदि मनमोहन सिंह ने अलग तरह से कार्रवाई की होती तो चीजें अलग होतीं, इस पर कमलनाथ ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘जैसा कि मेरे पत्र में कहा गया था, यदि कोई समूह या कैबिनेट समिति बनाई गई होती तो निश्चित तौर पर प्रक्रिया में बदलाव आता। इस पर और भी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत थी।’

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.