ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: देश में चुनावी महासंग्राम का औपचारिक ऐलान हो गया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत ने बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दोनों चुनाव आयुक्तों - डॉ नसीम ज़ैदी तथा एचएस ब्रह्मा की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया, जिसके मुताबिक नौ चरणों में मतदान कराए जाएंगे और 7 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। आखिरी चरण का मतदान 12 मई को होगा तथा पूरे देश में 16 मई को वोटों की गिनती की जाएगी।
पहले चरण में 7 अप्रैल, 2014 को दो राज्यों के छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। दूसरे चरण के तहत 9 अप्रैल, 2014 को पांच राज्यों की नौ सीटों पर वोटिंग करवाई जाएगी। तीसरे चरण के तहत 10 अप्रैल को 14 राज्यों की 92 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि चौथे चरण में 12 अप्रैल को तीन राज्यों की पांच सीटों पर मतदान होगा।
कुल 9 दौर में होगा मतदान
-7 अप्रैल को पहले दौर का मतदान
-9 अप्रैल – दूसरे दौर का मतदान
-10 अप्रैल – तीसरे दौर का मतदान
-12 अप्रैल – चौथे दौर का मतदान
-17 अप्रैल – पांचवें दौर का मतदान
-24 अप्रैल – छठे दौर का मतदान
-30 अप्रैल – सातवे दौर का मतदान
-7 मई – आठवें दौर का मतदान
-12 मई – नवें दौर का मतदान
-16 मई को एक ही दिन मतगणना होगी
राज्य वार चुनाव तारीख इस प्रकार से हैं-
आंध्र प्रदेश- 30 अप्रैल और सात मई
अरुणाचल प्रदेश : 9 अप्रैल
असम : 7, 12 और 24 अप्रैल
बिहार : 10, 17, 24, 30 अप्रैल और 7, 12 मई
छत्तीसगढ़ : 10, 17 और 24 अप्रैल
गोवा : 17 अप्रैल
गुजरात : 30 अप्रैल
हरियाणा : 10 अप्रैल
हिमाचल : प्रदेश 7 मई
जम्मू और कश्मीर : 10, 17, 24, 30 अप्रैल और 7 मई
झारखंड : 10, 17 और 24 अप्रैल
कर्नाटक : 17 अप्रैल
केरल : 10 अप्रैल
मध्य प्रदेश : 10, 17 और 24 अप्रैल
महाराष्ट्र : 10, 17 और 24 अप्रैल
मणिपुर : 9 और 17 अप्रैल
मेघालय : 9 अप्रैल
मिजोरम : 9 अप्रैल
नागालैंड : 9 अप्रैल
ओडिशा : 10 और 17 अप्रैल
पंजाब : 30 अप्रैल
राजस्थान : 17 और 24 अप्रैल
सिक्किम : 12 अप्रैल
तमिलनाडु : 24 अप्रैल
त्रिपुरा : 7 और 12 अप्रैल
उत्तर प्रदेश : 10 17 24 30 अप्रैल, 7 और 12 मई
उत्तराखंड : 7 मई
वेस्ट बंगाल : 17, 24, 30 अप्रैल और 7, 12 मई
अंडमान और निकोबार द्वीप : 10 अप्रैल
चंडीगढ़ : 12 अप्रैल
दादर और नगर हवेली : 12 अप्रैल
दमन और दीव : 30 अप्रैल
लक्षद्वीप : 10 अप्रैल
दिल्ली- 10 अप्रैल
पुडुचेरी : 24 अप्रैल