नई दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरफेर करने को लेकर कथित दबाव संबंधी एम्स के फारेंसिक डॉक्टर के आरोपों से पैदा हुए विवाद पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने शुक्रवार को बस इतना कहा कि जांचकर्ताओं को इसका निपटारा करना है।
थरूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक प्रक्रिया है, इसका निपटारा करना हम जांचकर्ताओं पर छोड़ते हैं।’ एम्स फारेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता के आरोपों पर वह क्या कहना चाहेंगे इस पर थरूर ने सिर्फ यह कहा, ‘उस शख्स के बारे में कुछ भी नहीं कहना।’
बहरहाल, दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि वे चाहते हैं कि मामले में जांच जितनी जल्द हो सके पूरी होनी चाहिए। साथ ही कहा कि जरूरी होने पर थरूर और डॉ. गुप्ता से पूछताछ की जाएगी।
बस्सी ने संवाददाताओं से कहा, ‘दिल्ली पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द जांच संपन्न करना चाहती है। अगर जरूरी हुआ तो डॉ. गुप्ता और थरूर दोनों से पूछताछ की जाएगी।’ यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली पुलिस ने मामले में थरूर को क्लीनचिट दे दी है बस्सी ने कहा, ‘अपनी जांच पूरी करने के बाद ही हम यह जान पाएंगे। और, फिलहाल हमारी जांच जारी है।’
जांच में तेजी के लिए क्या थरूर ने उन्हें पत्र लिखा है इस बारे में पूछने पर बस्सी ने कहा अब तक तो वह इससे अवगत नहीं है। साथ ही कहा कि मीडिया खबरों से उन्हें इसका पता चला है।