लॉ इंटर्न छेड़छाड़: पूर्व जज गांगुली के खिलाफ ममता ने की कार्रवाई की मांग

बहुचर्चित लॉ इंटर्न छेड़छाड़ मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिट्ठी लिखकर राष्ट्रपति से पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके गांगुली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: बहुचर्चित लॉ इंटर्न छेड़छाड़ मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिट्ठी लिखकर राष्ट्रपति से पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके गांगुली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही इस मसले पर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष आयोग भी उन्हें नोटिस भेजेगा। राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष आयोग की अध्यक्षा ममता शर्मा ने कहा है कि जस्टिस गांगुली के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस बीच दिल्ली पुलिस ने पीड़िता को ई-मेल कर बयान दर्ज करने की मांग की है।
गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी ने गुरुवार को पूर्व न्यायाधीश एके गांगुली का व्यवहार आपत्तिजनक होने की बात कही थी। सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके गांगुली के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच कर रही सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय समिति ने उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी करार दिया। समिति ने न्यायमूर्ति गांगुली को पिछले वर्ष दिसंबर में दिल्ली के एक होटल में एक महिला इंटर्न के साथ `अप्रिय व्यवहार` करने का दोषी पाया।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस पर किसी तरह की कार्यवाही करने से इनकार कर दिया और कहा कि गांगुली घटना के वक्त सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश नहीं थे। समिति ने अपनी रिपोर्ट 28 नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी. सतशिवम को सौंप दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर गुरुवार को प्रसारित किया गया।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.