Trending Photos
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले की निवासी मानसिक रूप से अशक्त एक नाबालिग बच्ची के साथ आस्ट्रेलिया में एक खेल स्पर्धा के दौरान उसके कोच ने कथित रूप से बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र लूथेर मानसिक रूप से अशक्त बच्चों के एक संस्थान में कोच के रूप में कार्यरत है और उसने कथित रूप से दिसंबर के पहले सप्ताह में एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय खेल 2013 के दौरान आस्ट्रेलिया के न्यूकैसल में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया। पीड़िता की मां ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी।
धर्मावरम उप मंडल से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने फोन पर बताया कि पीड़िता अन्य मानसिक रूप से अशक्त बच्चों के साथ आस्ट्रेलिया में खेलों में भाग लेने गयी थी जहां लुथेर ने कथित रूप से उस पर यौन हमला किया।’’ इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। (एजेंसी)