तट सुरक्षा विधेयक तैयार : नौसेना प्रमुख

भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल डी.के.जोशी ने मंगलवार को कहा कि तट सुरक्षा के क्षेत्र में काम कर रही एजेंसियों के बीच बेहतर सामंजस्य के लिए एक तट सुरक्षा विधेयक तैयार किया गया है।

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल डी.के.जोशी ने मंगलवार को कहा कि तट सुरक्षा के क्षेत्र में काम कर रही एजेंसियों के बीच बेहतर सामंजस्य के लिए एक तट सुरक्षा विधेयक तैयार किया गया है। नौसेना दिवस से पूर्व उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तट सुरक्षा की स्थिति सुधरी है और व्यवस्था को ठीक करने के दूसरे चरण का कार्य जारी है।
जोशी ने कहा कि हम लगातार आधारभूत संरचना को ठीक करने का काम कर रहे हैं और संसाधन के विकास के लिए काम कर रहे हैं। तट रक्षा विधेयक भी तैयार किया गया है। तट सुरक्षा विधेयक विभिन्न एजेंसियों और केंद्र-राज्य की एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करेगा। 26/11 के मुंबई हमले के बाद से तट रक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.