Trending Photos
नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने सोमवार को इन खबरों को खारिज किया कि नेपाल में इस महीने के अंत में होने वाले दक्षेस सम्मेलन से इतर राजनाथ सिंह की अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मिलने की योजना है। गृहमंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि सिंह का यह दृढ़ मत है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते।
कार्यालय ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद और हिंसा नहीं रोकता तब तक कोई वार्ता संभव नहीं है। गृहमंत्री दक्षेस सम्मेलन में शामिल होने के लिए 18 और 19 दिसंबर को नेपाल यात्रा पर जाएंगे।