पीएम मोदी ने नेताजी के सबसे पुराने सहयोगी से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow1232260

पीएम मोदी ने नेताजी के सबसे पुराने सहयोगी से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सियाचिरो मिसुमी से मुलाकात की जो जापान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सबसे पुराने जीवित सहयोगी बचे हैं।

टोक्‍यो : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सियाचिरो मिसुमी से मुलाकात की जो जापान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सबसे पुराने जीवित सहयोगी बचे हैं।

भारत-जापान एसोसिएशन और जापान-भारत पार्लियामेंट्री फ्रेंडशिप लीग की तरफ से आयोजित समारोह में मोदी ने मिसुमी (93) से मुलाकात की। समारोह में मोदी ने गौर किया कि 93 वर्षीय व्यक्ति को सुभाष चंद्र बोस के बारे में विस्तार से जानकारी है और उन्होंने जापान में भारत की राजदूत दीपा वाधवा से कहा कि वह काफी पेशेवर वीडियो टीम को उनके साथ एक महीने तक लगाकर उनका साक्षात्कार करवाएं।

Trending news