नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पूर्व सैनिकों के लिए लंबे समय से चली आ रही ‘एक रैंक-एक पेंशन’ की मांग का समर्थन किया और उन्हें आश्वासन दिया कि यह जल्दी से जल्दी पूरा हो इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे।
राहुल गांधी ने यहां करीब एक हजार पूर्व सैनिकों की एक बैठक में उनसे बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं आपके पक्ष में हूं। मैं आपकी चिंताओं को समझता हूं। देश के लिए आपने अपना जीवन दिया है। आपकी मांगे पूरी हों, इसके लिए मैं वह सब करूंगा जो मैं कर सकता हूं।’
हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के पूर्व सैंनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां राहुल गांधी से मुलाकात कर उनसे ‘एक रैंक-एक पेंशन’ की नीति को लागू करने की मांग को आगे बढाने का अनुरोध किया।
भारत के करीब 20 लाख पूर्व सैनिकों की ‘एक रैंक-एक पेंशन’ की मांग लंबे समय से चली आ रही है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि बाद में एक ही रैंक पर रिटायर होने वाले जूनियर लोगों को ज्यादा पेंशन मिलना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने राहुल गांधी से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि यह विसंगति दूर हो।
गांधी ने पूर्व सैनिकों से कहा कि वह यह महसूस करते हैं कि उनकी मांग काफी पुरानी है और वह यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करेंगे कि लंबे समय से चली आ रही उनकी मांग जल्द से जल्द पूरी हो। कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मेजर वेद प्रकाश ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि पूर्व सैनिकों ने इस बैठक के दौरान इस बात का भी उल्लेख किया कि सेना में काम करने वाले जो लोग जल्द रिटायर हो जाते हैं और यहां तक कि उनकी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी पूरी नहीं हुई होती हैं वैसे लोगों को अर्धसैनिक बलों और अन्य सरकारी नौकरियों में जगह मिलनी चाहिए। (एजेंसी)
राहुल गांधी
राहुल ने ‘एक रैंक-एक पेंशन’ मांग का समर्थन किया
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पूर्व सैनिकों के लिए लंबे समय से चली आ रही ‘एक रैंक-एक पेंशन’ की मांग का समर्थन किया और उन्हें आश्वासन दिया कि यह जल्दी से जल्दी पूरा हो इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.