सौरव गांगुली का राजनीति को लेकर टिप्पणी से इनकार

राजनीति में नई पारी की शुरुआत करने की बढ़ती अटकलों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि वह राजनीति को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा ने गांगुली को 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था।

कोलकाता : राजनीति में नई पारी की शुरुआत करने की बढ़ती अटकलों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि वह राजनीति को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा ने गांगुली को 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था।
यह कहे जाने पर कि ऐसा लग रहा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में खड़ा करने के लिए राजनीतिक दलों में क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर आईपीएल में की जाने वाली कोशिशों की तरह होड़ लगी है, यहां तक कि उन्हें भविष्य में खेलमंत्री बनाने की भी पेशकश की गयी, गांगुली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में आईपीएल में शामिल होउंगा। मैं यह कह रहा हूं कि मैं राजनीति को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
क्रिकेट से जुड़े एक टीवी टॉक शो में गांगुली ने कहा कि यह राजनीति पर चर्चा करने का मंच नहीं है। उन्होंने साथ ही माकपा नेता सीताराम येचुरी द्वारा रविवार को अगरतला में दिए गए बयान पर भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। येचुरी ने कहा था कि गांगुली हमेशा से वामदलों के साथ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह आगे भी रहेंगे। इससे पहले गांगुली ने कहा था कि उन्हें भाजपा की तरफ से प्रस्ताव मिला है लेकिन उन्होंने इस पर कोई फैसला नहीं किया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.