केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच क्राइम ब्रांच करेगी
Advertisement
trendingNow176826

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच क्राइम ब्रांच करेगी

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय स्थिति में हुयी मौत के मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई। सुनंदा करीब एक हफ्ता पहले यहां एक लक्जरी होटल में मृत पायी गयी थी।

fallback

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय स्थिति में हुयी मौत के मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई। सुनंदा करीब एक हफ्ता पहले यहां एक लक्जरी होटल में मृत पायी गयी थी।
सूत्रों ने बताया कि इस बहुचर्चित मामले से जुड़े ‘विभिन्न पहलुओं’ पर गौर करते हुए इसे अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। सुनंदा की मौत की जांच कर रहे अनुमंडल अधिकारी ने मंगलवार को पुलिस को निर्देश दिया था कि हत्या या आत्महत्या पहलू से मामले की जांच करें। इसके पहले आटोप्सी रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह के रूप में ‘‘जहर’’ का जिक्र किया गया था।
52 वर्षीय सुनंदा पिछले शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत पायी गयी थी। इसके एक दिन पहले ही थरूर के साथ कथित संबंध को लेकर उनका पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ ट्विटर पर विवाद हुआ था।
पुलिस को दी रिपोर्ट में एसडीएम ने कहा कि परिवार के किसी सदस्य ने मौत के पीछे कोई गड़बड़ी होने का संदेह नहीं जताया था। एसडीएम ने सुनंदा के भाई, पुत्र, थरूर और उनके स्टाफ के बयान दर्ज किए थे। सूत्रों ने बताया कि आटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार शरीर पर चोट के कई निशान थे। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news