सुनंदा मौत मामला: पटियाला छावनी की सुरक्षा कड़ी की गई

नई दिल्ली के एक होटल में मृत पाई गई केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर के परिवार से मीडिया को दूर रखने के लिए सेना के अधिकारियों ने यहां छावनी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी। परिवार ने मीडिया से बात करने से इंकार किया है।

पटियाला : नई दिल्ली के एक होटल में मृत पाई गई केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर के परिवार से मीडिया को दूर रखने के लिए सेना के अधिकारियों ने यहां छावनी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी। परिवार ने मीडिया से बात करने से इंकार किया है।
सुनंदा के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) उनके अंतिम संस्कार के लिए आज नयी दिल्ली में थे। कश्मीर के रहने वाले कर्नल दास अपने बेटे कर्नल राजेश पुष्कर के साथ यहां छावनी क्षेत्र में ही रहते हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.