कैबिनेट में 4 को पेश होगा तेलंगाना बिल का मसौदा!
Advertisement
trendingNow172412

कैबिनेट में 4 को पेश होगा तेलंगाना बिल का मसौदा!

पृथक तेलंगाना राज्य गठन के लिए लाए जाने वाले विधेयक का मसौदा केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास 4 दिसंबर को रखे जाने की उम्मीद है। गुरुवार को मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की अध्यक्षता वाला जीओएम संभवत: अगले सप्ताह केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

नई दिल्ली/हैदराबाद : पृथक तेलंगाना राज्य गठन के लिए लाए जाने वाले विधेयक का मसौदा केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास 4 दिसंबर को रखे जाने की उम्मीद है। गुरुवार को मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की अध्यक्षता वाला जीओएम संभवत: अगले सप्ताह केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। समूह की सिफारिशें कानून मंत्रालय द्वारा देश के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना के गठन के लिए तैयार किए जा रहे विधेयक के मसौदे में शामिल की जा सकती हैं।
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 4 दिसंबर को विधेयक पर मुहर लगाए जाने के बाद उसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा जहां से राष्ट्रपति उसे आंध्र प्रदेश विधानसभा को अपना विचार रखने के लिए भेजेंगे। माना जा रहा है कि विधयेक दिसंबर के तीसरे सप्ताह में संसद में पेश किया जाएगा। 5 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है इसलिए सरकार 4 दिसंबर तक विधेयक तैयार कर लेने के लिए जी-जान से जुटी है। संसद का सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news