वांग के दौरे से साझेदारी को गति मिलेगी: भारत
Advertisement
trendingNow191972

वांग के दौरे से साझेदारी को गति मिलेगी: भारत

भारत ने बुधवार को कहा कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी की वहां के राष्ट्रपति के विशेष दूत के रूप में आठ जून से हो रही दिल्ली यात्रा से भारत चीन रणनीतिक एवं सहयोगपूर्ण साझेदारी में और तेजी आएगी।

नई दिल्ली : भारत ने बुधवार को कहा कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी की वहां के राष्ट्रपति के विशेष दूत के रूप में आठ जून से हो रही दिल्ली यात्रा से भारत चीन रणनीतिक एवं सहयोगपूर्ण साझेदारी में और तेजी आएगी।
विदेश मंत्रालय ने यहां कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत की नई सरकार के साथ संपर्क स्थापित करना है। यह यात्रा भारत-चीन मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान वर्ष का एक महत्वपूर्ण तत्व है तथा इससे भारत-चीन रणनीतिक एवं सहयोगपूर्ण साझेदारी में और गति आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के अलावा वांग अपने भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज से भी संवाद करेंगे।
चीन ने राजनीति, व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने के लिए भारत के नये नेतृत्व के साथ यथाशीघ्र उच्च स्तरीय संपर्क स्थापित करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग मोदी के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद उन्हें फोन करने वाले विदेश के पहले शासनाध्यक्ष थे। चीनी प्रधानमंत्री ने मोदी से बातचीत के दौरान नयी सरकार के साथ मजबूत साझेदारी स्थापित करने में अपनी सरकारी की इच्छा व्यक्त की थी। मोदी ने भी किसी भी लंबित मुद्दे से निबटने में नजदीकी से काम करने में रुचि दिखाई थी। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news