मोदी के रोड शो प्रसारण पर बिफरी कांग्रेस, भाजपा ने किया पलटवार

देश के कई हिस्सों में छठे चरण के लोकसभा चुनावों के दौरान वाराणसी में नरेंद्र मोदी के रोड शो के प्रसारण पर ऐतराज जताते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को चुनाव आयोग से भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में छठे चरण के लोकसभा चुनावों के दौरान वाराणसी में नरेंद्र मोदी के रोड शो के प्रसारण पर ऐतराज जताते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को चुनाव आयोग से भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर ‘निष्क्रियता’ का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की पिछली घटनाओं पर कार्रवाई न किए जाने के कारण भगवा पार्टी को चुनावी नियम-कायदे तोड़ने का मौका मिल गया है। कांग्रेस की इस मांग का उपहास उड़ाते हुए भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नामांकन दाखिल करने की तारीख चुनाव आयोग ने ही तय की थी तो क्या उसके विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की जाए?
कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से इस बाबत शिकायत की। पार्टी प्रवक्ता आनंद शर्मा ने इसे आचार संहिता का ‘खुला उल्लंघन’ करार दिया और कहा ‘हम नहीं चाहते कि सिर्फ नोटिस जारी किया जाए। हम कार्रवाई चाहते हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि जिन 117 सीटों पर गुरुवार को चुनाव हो रहे हैं, उनके लिए चुनाव प्रचार बंद हो जाने के बावजूद मोदी, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इन क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी स्क्रीनें लगाकर प्रचार जारी रखा और वाराणसी में मोदी के नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम दिखाया।
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को लिखे गए पत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के विधि प्रकोष्ठ के सचिव केसी मित्तल ने कहा कि नामांकन दाखिल करने से लेकर भाषण, सार्वजनिक संबोधन, रोड शो और मतदाताओं से की गई अपील खुलकर दिखाए गए जिससे 117 सीटों पर निष्पक्ष एवं उचित मतदान प्रभावित हुआ।
उन्होंने कहा, ‘आयोग को पता है कि ऐसे प्रचार की इजाजत नहीं होती और मोदी एवं भाजपा नेता जानबूझकर चुनावी मकसद से ऐसा कर रहे हैं। यह जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों के विपरीत है। यह जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 के तहत सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करने भर का मामला नहीं है, बल्कि सुबह से जारी इस तरह के प्रचार को रोकने का मामला है।’
मित्तल ने कहा कि भाजपा ने घोषणा-पत्र भी ऐसे समय में जारी किया था जब असम एवं अन्य स्थानों पर मतदान चल रहा था और उस वक्त कांग्रेस आश्वस्त थी कि आयोग जरूरी कार्रवाई करेगा ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो। उन्होंने कहा, ‘पर दुर्भाग्यवश मतदान से पहले की 48 घंटे की अवधि के दौरान प्रचार पर रोक के लिए आयोग ने कोई कदम नहीं उठाया।’ मित्तल ने कहा, ‘बल्कि, आयोग की निष्क्रियता ने मोदी एवं भाजपा को कानून से खिलवाड़ करने का मौका दिया जिसके गंभीर परिणाम होंगे।’
शर्मा ने कहा कि भाजपा के विस्तृत कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया गया। उन्होंने पूछा कि इस बारे में चुनाव आयोग सचेत क्यों नहीं रहा और मीडिया को आज मतदान वाले क्षेत्रों में इसका प्रसारण नहीं करने की सलाह क्यों नहीं दी गयी। उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ वह अस्वीकार्य है। शर्मा से जब पूछा गया कि क्या पार्टी सभी 117
सीटों पर पुनर्मतदान की मांग करेगी तो उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव आयोग के जवाब का इंतजार करेंगे।’ क्या कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति के पास जाने का विचार किया है, यह पूछे जाने पर उन्होंने केवल इतना कहा, ‘एक बार में एक ही कदम उठाना चाहिए।’
मोदी के रोड शो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कांग्रेस की मांग का उपहास उड़ाते हुए भाजपा ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की तारीख चुनाव आयोग ने ही तय की थी तो उसके विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की जाए? भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा, ‘केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा जो बोल रहे हैं वह और कुछ नहीं सिर्फ कांग्रेस की हताशा है। वह प्रलाप कर रहे हैं कि नामांकन दाखिल करने (मोदी का) का सीधा प्रसारण किया गया। इसलिए इसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। लेकिन किस बात की एफआईआर?’
जावडेकर ने व्यंग्य में कहा, ‘नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख चुनाव आयोग ने ही तय की है। तो एफआईआर चुनाव आयोग के विरूद्ध की जानी चाहिए और इसका सीधा प्रसारण करने के लिए मीडिया के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए।’ उन्होंने कहा, नियत दिन को नामांकन पत्र दाखिल करने में गलत क्या है? इसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन कांग्रेस समझ नहीं पा रही है कि इसका विरोध कैसे किया जाए। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.