Trending Photos
ज़ी मीडिया ब्यूरो
लंदन: इंटरनेट की दुनिया तेजी से बदल रही है। यहां पल-पल में नए अविष्कार होते हैं और नया पैमाना आकार ले लेता है। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने अबतक के सबसे तेज ब्रांडबैंड स्पीड यानी इंटरनेट स्पीड को टेस्ट किया है। यह तकनीक ब्रिटिश टेलीकॉम और फ्रांस की नेटवर्किंग कंपनी अल्काटेल ल्यूसेंट के वैज्ञानिकों ने विकसित की है।
ब्रिटीश टेलीकॉम ने एक फ्रेंच कंपनी के साथ मिलकर इस टेस्ट को किया जो 255 मील की दूरी पर पिछले अक्टूबर-नवंबर के महीने में किया गया। इस तकनीक के जरिए फाइबर केबल नेटवर्किंग के जरिए जो टेस्ट किया गया उसका परिणाम यह रहा कि एक सेकेंड में अब हाई डेफिनेशन क्वालिटी की 44 फिल्में डाउनलोड की जा सकती है।
ब्रिटेन और फ्रांस के वैज्ञानिकों ने ऐसी ब्रॉडबैंड सेवा विकसित कर ली है जिससे एक सेकंड में 44 हाई डेफिनिशन फिल्म डाउनलोड की जा सकती है। इस ब्रॉडबैंड की रफ्तार है 1.4 टेराबाइट्स प्रति सेकंड। यानी एक सेकेंड में इसकी स्पीड 1.4 टेराबाइट्स है।
हमारे देश में अभी ब्रॉडबैंड की औसत रफ्तार 10.6 एमबीपीएस है। यानी नया ब्रॉडबैंड इससे 18,350 गुना अधिक तेज है। एक अच्छी बात यह है कि कंपनियां मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही नया इंटरनेट सेवा मुहैया करा सकती है। इससे रफ्तार 1.4 टेराबाइट्स/सेकंड है यानी 1,83,501 एमबीपीएस।
(एजेंसी इनपुट के साथ )