वाशिंगटन : मंगल ग्रह के अभियान पर गए नासा के रोवर आपरचुनिटी के नए साक्ष्यों के अनुसार लाल ग्रह पर करीब चार अरब वर्ष पहले जीवन के लिए आवश्यक ताजा पानी मौजूद था।
नासा ने बताया कि उसके रोवर ऑपरचुनिटी द्वारा एकत्र किए गए चट्टानों के साक्ष्यों से पता चलता है कि पुरातन काल में ग्रह पर पानी ताजा था। हमें अभी तक प्राप्त हुए अम्लीय जल के साक्ष्यों के मुकाबले यह साक्ष्य पुराने हैं।
नासा के वैज्ञानिक दल ने ऑपरचुनिटी को मैटिजेविक हिल नाम स्थान पर खुदाई करने के लिए भेजा। यहां के चट्टान पहले की गई खुदाई के मुकाबले ज्यादा पुराने हैं।
ऑपरचुनिटी के सहायक प्रधान परीक्षणकर्ता रे एर्विडसन ने बताया, इससे पहले के मिशन में हमने जिन चट्टानों का परीक्षण किया है उनके मुकाबले यह चट्टाने ज्यादा पुरानी हैं। इन चट्टानों में माइक्रोबियल जीवन के लिए ज्यादा बेहतर परिस्थितियरां मौजूद हैं।
रोवर के इन परीक्षणों के परिणाम को ‘साईंस’ जर्नल में प्रकाशित किया गया है। (एजेंसी)
मंगल ग्रह
नासा के रोवर को मंगल पर मिला ताजे पानी का साक्ष्य
मंगल ग्रह के अभियान पर गए नासा के रोवर आपरचुनिटी के नए साक्ष्यों के अनुसार लाल ग्रह पर करीब चार अरब वर्ष पहले जीवन के लिए आवश्यक ताजा पानी मौजूद था।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.