आकलैंड : खराब फार्म के कारण पिछले कुछ समय से आलोचकों के निशाने पर रहे भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने आज यहां कहा कि वह अभी जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उससे खुश हैं। इशांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन 62 रन देकर दो विकेट लिये और इस बीच अपने 54वें टेस्ट मैच में 150 विकेट भी पूरे किये।
उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘टेस्ट मैचों में 150 विकेट लेना मेरे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मैंने दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छी गेंदबाजी की थी और मुझे नहीं लगता कि मुझे अपनी लय को लेकर चिंता करने की जरूरत है। अभी मैं जैसी गेंदबाजी कर रहा हूं, उससे काफी खुश हूं। ’
इशांत और जहीर खान ने दो दो विकेट लिये लेकिन इसे बावजूद न्यूजीलैंड कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और केन विलियमसन के शतकों की बदौलत पहले दिन चार विकेट पर 329 रन बनाने में सफल रहा। सुबह एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 30 रन था। इशांत ने कहा, ‘हमने पूरे दिन सही क्षेत्र में गेंद करायी लेकिन बल्लेबाजों को भी श्रेय जाता है। उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छा खेल दिखाया। दिन बढ़ने के साथ विशेषकर लंच के बाद विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा हो गया था। इस तरह के विकेट पर धर्य बनाये रखने और सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की जरूरत पड़ती है। हमने ऐसा ही किया। ’
भारतीयों ने चार कैच भी टपकाये लेकिन इशांत ने कहा कि यह खेल का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर जब कैच टपकाया जाता है तो गेंदबाज को बुरा लगता है लेकिन यह खेल का हिस्सा है। आप इन चीजों पर नियंत्रण नहीं रख सकते। आप केवल लगातार सही लाइन व लेंथ से गेंदबाजी कर सकते हो। बल्लेबाज का आउट करना हमारा काम है और हम यही कोशिश कर रहे हैं। ’
इशांत ने कहा, ‘उन्होंने कुछ अच्छे शाट खेले। हमने काफी बाउंसर किये तथा उन्होंने विकेटकीपर और स्लिप कार्डन के उपर से उस पर शाट लगाये। आप इस सब पर नियंत्रण नहीं रख सकते। ’ मध्यम गति के इस गेंदबाज के लिये हाल का समय काफी मुश्किल रहा। उन्हें पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी तीन मैचों से बाहर कर दिया गया था। भारत ने यह श्रृंखला 0-4 से गंवायी। इशांत ने कहा, ‘पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते आप जानते हो कि इससे आगे कैसे बढ़ना है। वनडे श्रृंखला गंवाने से हमें बुरा लगा लेकिन आगे बढना महत्वपूर्ण है। ’ (एजेंसी)
India vs New Zealand
अपनी गेंदबाजी से खुश हूं : इशांत शर्मा
खराब फार्म के कारण पिछले कुछ समय से आलोचकों के निशाने पर रहे भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने आज यहां कहा कि वह अभी जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उससे खुश हैं। इशांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन 62 रन देकर दो विकेट लिये और इस बीच अपने 54वें टेस्ट मैच में 150 विकेट भी पूरे किये।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.