दुबई : ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के हाथों चौथे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज 57 रन की हार से भारत फिर से आईसीसी वनडे सूची में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंच गया। आईसीसी की ताजा तालिका के अनुसार भारत 117 रेटिंग अंक के साथ फिर से शीर्ष पर काबिज हो गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया 116 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है।
भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में दूसरे वनडे मैच में 15 रन की हार के कारण अपनी नंबर एक रैंकिंग गंवा दी थी। दूसरे वनडे से पहले भारत के 119 और ऑस्ट्रेलिया के 117 रेटिंग अंक थे। ऑस्ट्रेलिया को हालांकि वर्तमान दौरे में इंग्लैंड के हाथों पहली हार का सामना करना पड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया को दो अंक का नुकसान हुआ।
भारत को शीर्ष पर बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में आज होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यदि भारतीय टीम यह मैच हार जाती है तो वह फिर से दूसरे नंबर पर खिसक जाएगी और ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर काबिज हो जाएगा। (एजेंसी)
वनडे क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया की हार से भारत फिर बना नंबर-1 वनडे टीम
ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड के हाथों चौथे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज 57 रन की हार से भारत फिर से आईसीसी वनडे सूची में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंच गया।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.