Trending Photos
जोहानिसबर्ग : भारतीय टीम गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला रन बनाने के साथ ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओवरआल रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गई।
इस मैच से पहले भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के समान 1,82,881 रन थे। भारत को इस तरह से आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ने के लिए केवल एक रन की दरकार थी। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पारी के दूसरे ओवर में लोनवाबो सोतसोबे की गेंद चार रन के लिये भेजकर भारत को शिखर पर खड़ा किया। भारत अपना 842वां वनडे मैच खेल रहा है जो कि विश्व रिकार्ड है।
आस्ट्रेलिया ने 825 वनडे मैच खेले हैं। भारत और आस्ट्रेलिया के बाद रन बनाने के मामले में पाकिस्तान का नंबर आता है जिसने 807 मैचों में 171982 रन बनाये हैं। उसके बाद श्रीलंका (146365 रन) और वेस्टइंडीज (145260 रन) का नंबर आता है। न्यूजीलैंड ने 131153 रन, इंग्लैंड ने 128315 रन और दक्षिण अफ्रीका ने 111769 रन बनाये हैं। दक्षिण अफ्रीका का यह 502वां वनडे मैच है। (एजेंसी)