भारतीय पुरुष वालीबाल टीम ने थाईलैंड को हराया, महिलाएं हारी

भारतीय वालीबाल टीमों के लिए आज यहां मिश्रित सफलता भरा दिन रहा जब पुरुष टीम ने एशियाई खेलों में पांचवें और आठवें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में थाईलैंड को 3-1 से हराया जबकि महिला टीम हांगकांग के हाथों 0-3 से शिकस्त के बाद आठवें स्थान पर रही। पुरुष टीम ने पांचवें से आठवें स्थान के सेमीफाइनल राउंड में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए थाईलैंड की टीम को एक घंटे और 28 मिनट में शिकस्त दी।

इंचियोन : भारतीय वालीबाल टीमों के लिए आज यहां मिश्रित सफलता भरा दिन रहा जब पुरुष टीम ने एशियाई खेलों में पांचवें और आठवें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में थाईलैंड को 3-1 से हराया जबकि महिला टीम हांगकांग के हाथों 0-3 से शिकस्त के बाद आठवें स्थान पर रही। पुरुष टीम ने पांचवें से आठवें स्थान के सेमीफाइनल राउंड में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए थाईलैंड की टीम को एक घंटे और 28 मिनट में शिकस्त दी।

भारतीय टीम ने पहला सेट 22-25 से गंवा दिया था लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए अगले तीन सेट 25-18, 25-23, 25-20 से जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत ने 97 जबकि थाईलैंड ने 86 अंक जुटाए। भारत की ओर से गोविंदराजन रामकृष्णन वैष्णव और प्रबागरन ने ने 17-17 अंक जुटाए। महिलाओं के सातवें और आठवें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में भारत हालांकि हांगकांग के हाथों 0-3 की शिकस्त के साथ आठवें स्थान पर रहा। पहला सेट 22 मिनट में 16-25 से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने हांगकांग को दूसरे सेट में कड़ी टक्कर दी लेकिन इसके बावजूद उसे 29 मिनट में 26-28 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

हांगकांग ने तीसरा सेट भी 22 मिनट में 25-18 से जीतकर मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से राजू तीजी ने सर्वाधिक 12 अंक जुटाए जबकि एमएस पूर्णिाम ने नौ अंक हासिल किए। हांगकांग की तरफ से साउ मेइ युंग ने 25 अंक बनाए।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.