लार्डस में आमने-सामने होंगे सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न

संन्यास ले चुके भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक बार फिर तब क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे जब वह पांच जुलाई को यहां लार्डस पर शेन वार्न की शेष विश्व एकादश टीम के खिलाफ एमसीसी की अगुवाई करेंगे। यह मैच इस ऐतिहासिक क्लब के 200 साल पूरे होने के जश्न के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

लंदन : संन्यास ले चुके भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक बार फिर तब क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे जब वह पांच जुलाई को यहां लार्डस पर शेन वार्न की शेष विश्व एकादश टीम के खिलाफ एमसीसी की अगुवाई करेंगे। यह मैच इस ऐतिहासिक क्लब के 200 साल पूरे होने के जश्न के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
तेंदुलकर को 2010 में एमसीसी का मानद सदस्य बनाया गया था। वह एमसीसी की अगुवाई करेंगे जिसमें भारत के एक अन्य महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी अपने टेस्ट संन्यास के बाद एक प्रतिस्पर्धी मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 1987 में लार्डस पर एमसीसी के खिलाफ एक मैच में शेष विश्व एकादश के लिए 188 रन की पारी खेली थी।
इस मैच में एक दिन के लिए तेंदुलकर बनाम वार्न की जंग एक बार फिर देखने को मिलेगी। इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की टीम की अगुवाई वाली टीम में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शान पोलाक भी शामिल हैं। यह दूसरी बार है जब तेंदुलकर लार्डस पर इस तरह के मैच में दिखाई देंगे। उन्होंने 1998 में लेडी डायना मेमोरियल मैच में शेष विश्व एकादश टीम की कप्तानी की थी और एक शतक भी जड़ा था।
तेंदुलकर ने एमसीसी द्वारा जारी बयान में कहा, ‘इस प्रतिष्ठित मैच में एमसीसी टीम की कप्तानी के लिए पूछा जाना सम्मान की बात है और मैं इसे स्वीकार करके काफी खुश हूं।’तेंदुलकर ने कहा, ‘लार्डस क्रिकेट खेलने के लिए एक विशेष स्थान है और मैं इसके 200 साल पूरे होने के जश्न के उपलक्ष्य में आयोजित इस मैच में मदद करने को पूरी तरह तैयार हूं। 2010 में एमसीसी मानद आजीवन सदस्यता पेश किये जाने से खुश था और एक बार फिर क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले मैदान पर खेलना सम्मान की बात होगा।’
वार्न भी इस उत्सव मुकाबले का हिस्सा बनने और खेलने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बयान में कहा, ‘मैं हमेशा लार्डस में खेलने का लुत्फ उठाता हूं और एमसीसी के मानद आजीवन संदस्य के तौर पर वापसी के बारे में सचमुच काफी उत्साहित हूं।’ वार्न ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि मैच में काफी मजा आएगा और दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेट मैदान के 200 साल पूरे होने के जश्न का हिस्सा बनना सुखद होगा।’(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.