सरकार बनाने की मंशा या सिर्फ सियासी नौटंकी कर रही 'आप'!

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार गठन के मद्देनजर मंगलवार को जनता से राय लेने का जो दांव खेला है वह समझ से परे हैं और इसपर सियासी हलकों में सवाल उठ रहे हैं।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार गठन के मद्देनजर मंगलवार को जनता से राय लेने का जो दांव खेला है वह समझ से परे हैं और इसपर सियासी हलकों में सवाल उठ रहे हैं। सवाल यह उठता है कि केजरीवाल सरकार बनाने के मुद्दे पर आखिर इतना वक्त क्यों ले रहे हैं। सरकार बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी के असमंजस और उनके ज्यादा वक्त लेने पर तमाम सवाल उठ रहे हैं।
दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी मंगलवार को भी किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाई। लिहाजा उसने नया दांव खेला और कहा कि वह सरकार बनाएं या नहीं इस मुद्दे पर जनता की राय लेगी। बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर पार्टी धर्मसंकट में है। अब वो इस मुद्दे पर राजधानी के 25 लाख लोगों को चिट्ठी भेजेगी और एसएमएस के जरिए जनता की राय लेने के बाद सोमवार को अपना फैसला सुनाएगी।
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि लोकतंत्र में जनता अपना फैसला वोट के जरिए तो दे ही चुकी है। अब उन्हें जनता के किस फैसले का इंतजार है। और फिर यह लोकतंत्र में ऐसा कोई तरीका है ही नहीं कि आप जनता से राय मांगकर सरकार गठन का फैसला लें। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि केजरीवाल सरकार गठन तो करेंगे लेकिन उससे पहले वह हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहते हैं। उन्होंने कल कहा था कि सरकार गिराना कांग्रेस के खून में है। यानी केजरीवाल के दिमाग में यह बात भी चल रही होगी कि अगर सरकार कांग्रेस गिरा देती है तो फिर चुनाव होने होंगे और जब वह जनता में दोबारा जाकर वोट मांगेगे तो उन्हें अच्छे वोट मिलेंगे।

गौर हो कि कल केजरीवाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि दिल्ली के 25 लाख लोगों को चिट्ठी भेजकर आम आदमी पार्टी उनसे राय मांगेगी कि दिल्ली में सरकार बनाई जाए या नहीं। अरविंद ने लोगों से अपील की कि वो मोबाइल नंबर 08806110335 पर अपनी राय एसएमएस कर सकते हैं या फोन कर अपनी राय दे सकते हैं। लोग पार्टी की वेबसाइट और फेसबुक पेज पर भी अपनी राय दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि इसके अलावा आप दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 270 जनसभाएं करेंगी। रविवार तक इस पूरी प्रक्रिया को पूरा कर सारे आंकड़े जोड़ लिए जाएंगे और सोमवार को जनता की राय के आधार पर पार्टी ये घोषणा करेगी कि वो दिल्ली में सरकार बनाएगी या नहीं।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.