नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी द्वारा सरकार बनाने के लिए शर्तें लगाए जाने के बीच कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने आज अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि वह जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है और उसे जनादेश का सम्मान करने की चुनौती दी।
कांग्रेस के विधायक और पूर्व बिजली मंत्री हारून युसुफ ने यहां संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस ने समर्थन इसलिए दिया ताकि आप सरकार बना सके क्योंकि उन्हें दिल्ली की जनता से जनादेश मिला था। आप ने सिर्फ जिम्मेदारी से बचने के लिए लंबी फेहरिस्त भेज दी। पन्द्रह वर्ष तक दिल्ली पर शासन करने वाली कांग्रेस को हाल के विधानसभा चुनाव में मात्र आठ सीटें ही मिल पाई। पार्टी ने दावा किया कि केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा के अध्यक्षों को अपने पत्र में जो 18 मुद्दे उठाए हैं उनका विधायिका से कुछ लेना देना नहीं है और यह इस क्षेत्र में उनकी जानकारी की कमी दर्शाता है।
युसुफ ने कहा, वादे करना और मुफ्त के तोहफे बांटने की बातें करना अलग बात है और दरअसल वैसा कर पाना अलग..अगर चीजें इस तरह होने लगें तो एक दिन वह अमेरिका के राष्ट्रपति और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को भी पत्र भेज सकते हैं। एक हैरान कर देने वाले घटनाक्रम में कांग्रेस ने कल रात दिल्ली में अगली सरकार के गठन का रास्ता साफ करने के लिए आप को अपने आठ विधायकों के बिना शर्त समर्थन की बात कही थी।
हालांकि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ आज अपनी मुलाकात के दौरान समय मांगा और कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर 18 मुद्दों पर उनकी राय मांगी है।
पूर्व मंत्री ने कहा, उन्होंने दिल्ली की जनता को गुमराह करके वोट हासिल किए। मैं उन युवाओं, जिन्होंने यह सोचकर आप को वोट दिया कि वह बदलाव लाएगी, से कहना चाहता हूं कि अब उन्हें यह मांग करनी चाहिए कि पार्टी सरकार बनाए और अपने वादे पूरे करे। (एजेंसी)
दिल्ली विधानसभा चुनाव
AAP जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है: दिल्ली कांग्रेस
आम आदमी पार्टी द्वारा सरकार बनाने के लिए शर्तें लगाए जाने के बीच कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने आज अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि वह जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है और उसे जनादेश का सम्मान करने की चुनौती दी।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.