AAP की वेबसाइट पर कश्मीरी हिस्से को पाकिस्तान में दिखाया!

आम आदमी पार्टी की वेबसाइट में कश्मीर को पड़ोसी देश पाकिस्तान में दिखाया गया है। हालांकि एक वेबसाइट पर खबर चलने के बाद अमुक मैप को हटा लिया गया।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वेबसाइट में कश्मीर को पड़ोसी देश पाकिस्तान में दिखाया गया है। हालांकि एक वेबसाइट पर खबर चलने के बाद अमुक मैप को हटा लिया गया। आम आदमी पार्टी की वेबसाइट में (डोनेशन) दान के पेज पर भारत के नक़्शे में कश्मीर को भारत के हिस्से में नहीं दिखाकर पाकिस्तान के हिस्से में दिखाया गया जिसे लेकर काफी विवाद हो रहा है। ट्विटर पर लोग इस विवादित नक्शे को शेयर करके `आप` की खूब खिंचाई कर रहे हैं।
गौर हो कि आम आदमी पार्टी के मिलने वाले डोनेशन की सूचना www.aaptrends.com पर उपलब्ध होती है। इस साइट पर डोनेशन की जानकारी के लिए देशों के हिसाब का ट्रेड देखने के लिए By Country बटन पर क्लिक करते ही पूरी दुनिया का नक्शा उभर आता था। हालांकि विवाद के बाद इस नक्शे को हटा दिया गया है, लेकिन इसी में भारत के हिस्से पर क्लिक करते ही वह विवादित नक्शा उभरकर आ रहा था, जो अब हटा दिया गया है।
(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.