Kangana Ranaut : विपक्ष द्वारा NEET मुद्दे पर चर्चा की मांग के बीच सदन में हुए हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 1 जुलाई तक स्थगित कर दी गई. इसी दौरान भाजपा सांसद-अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है, कि आपने वहां उनका आचरण देखा, स्पीकर ने भी उन्हें फटकार लगाई, लेकिन ऐसा लगता है कि वे (विपक्ष) किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हैं. हम पहली बार यहां आए हैं और हम भी हैरान हैं कि आखिर हुआ क्या है. उन्हें किसी को बोलने नहीं देते हुए देखना बुरा लगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को भूलकर वे मनमाने ढंग से काम कर रहे थे. मुझे नहीं लगता कि इस तरह का आचरण स्वीकार्य होना चाहिए.