इस्लामाबाद : पाकिस्तान की संकटग्रस्त सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी के साथ एक विषय को छोड़कर अधिकांश मुद्दों पर एक समझौते पर पहुंची है। खान की पार्टी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग की रही है।
सरकार की वार्ता टीम के सदस्य वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा, उनकी एक मांग हमें वार्ता करने लायक नहीं लगी। उन्होंने जाहिरा तौर पर शरीफ के इस्तीफे की मुख्य मांग का जिक्र करते हुए यह कहा। उन्होंने बताया कि सरकार और खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ अन्य अधिकांश विषयों पर एक समझौते पर पहुंची है।
डार ने बताया कि खान की पार्टी ने अन्य मांगों पर अपना आखिरी रूख भी जाहिर किया है। हालांकि उन्होंने वार्ता के ताजा दौर की समाप्ति के बाद इस बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया। पिछले 27 दिनों से पाकिस्तान में संकट छाया हुआ है।
वार्ता बहाल होने पर खान और धर्मगुरू तहीरूल कादरी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी कांस्टीट्यूशन एवेन्यू से धरने से उठकर डी चौक पर चले गए हैं । इस्लामाबाद में अनिश्चितता की स्थिति को लेकर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अपनी पाकिस्तान यात्रा निलंबित करने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
इस बीच, खान ने सड़कों को बाधित करने के लिए इस्लामाबाद के चारों ओर 800 कंटेनर रखे जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने को कहा है। खान ने कहा, चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान या तो अधिकारियों को इन कंटेनरों को हटाने का आदेश दे या, हम जबरन इन्हें हटा देंगे। बहरहाल, खान और कादरी प्रधानमंत्री शरीफ के इस्तीफे की अपनी मांग पर अटल हैं।